Kuldhara Haunted Village in Rajasthan: राजस्थान के जैसलमेर शहर से 15 किलोमीटर दूरी पर स्थित एक ऐसा गांव जिसमें अब कोई भी रहना नहीं चाहता। लोग कहते हैं उस गांव में भूतों और आत्माओं का वास है। ऐसा कहा जाता है कि उस गांव में फैली दहशत के पीछे जो कहानी है वह बहुत भयानक और खतरनाक है।
यूं तो हम सभी ने कभी ना कभी भूत-प्रेत से जुड़ी कहानियों को पढ़ा या सुना होगा। हो सकता है कुछ लोगों ने ऐसी शक्तियों का सामना भी किया हो लेकिन जो कहानी आज हम सुनाने जा रहे हैं वह थोड़ी अविश्वस्नीय जरूर है लेकिन स्थानीय लोगों के लिए वह एक बेहद खौफनाक सच है, जिसका सामना उन्हें रोज ही करना पड़ता है।
कुलधरा, राजस्थान के जैसलमेर से 15 किलोमीटर के दूरी पर स्थित एक ऐसा गांव है जो अपनी दहशत के लिए जाना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि जिन जगहों पर भूत-प्रेत का वास होता है उन जगहों पर बसने वाले लोग उस जगह को छोड़ कर चले जाते हैं और अगर नहीं जाते तो उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है।
कुलधरा भी एक ऐसा ही गांव है जहां पहले ब्राह्मण समुदाय का वास था। ऐसा माना जाता है कि सन 1825 में इस गांव में रहने वाले पालीवाल ब्राह्मण और आसपास के रहने वाले 84 गांवों के लोग रातोंरात अपना घर छोड़कर चले गए। सन 1300 से इस गांव में पालीवाल ब्राह्मण की पीढ़ियां रहा करती थी और रक्षाबंधन के दिन सभी इस गांव को छोड़कर चले गए। ऐसा माना जाता है इस दिन कुछ ऐसा हुआ था जिसके बाद आज तक भी बहुत से पालीवाल ब्राह्मण रक्षाबंधन का त्यौहार नहीं मनाते हैं।
दरअसल ऐसा माना जाता है कि जैसलमेर के दीवान सलीम सिंह को कुलधरा समेत 84 गांवों के मुखिया की खूबसूरत बेटी से प्यार हो गया था। सलीम सिंह ने गांव के लोगों को यह धमकी दी थी कि अगर उसका विवाह उस लड़की के साथ ना हुआ तो वह करों में और ज्यादा वृद्धि कर देगा। ऐसे में गांव के मुखिया ने उस जगह को छोड़कर जाने का फैसला कर लिया और जाते-जाते यह श्राप दिया कि जो भी उनके जाने के बाद इस गांव में रहेगा या बसने की कोशिश करेगा वह अपनी जान से हाथ धो देगा। मुखिया और उसकी बेटी के जाने के बाद गांव के बहुत से लोग धीरे-धीरे कर के बीमार पड़ने लगे और लोगों की अकारण ही मृत्यु होने लगी। इस घटना के बाद कुलधरा और आसपास के 84 गांव के लोगों ने अपना-अपना घर छोड़ दिया और तब से लेकर अब तक कोई भी उस गांव में बसने की हिम्मत नहीं जुटा पाया है।
1 thought on ““कुलधरा: Kuldhara Haunted Village in Rajasthan – राजस्थान का रहस्यमय गांव, जहां भूतों की कहानी है सच्चाई और खौफ से भरी!”