यह घटना 2002 की है जहाँ निजाम का शहर हैदराबाद के कुंदन बाग इलाके (Kundanbagh Haunted House) में एक घटना घटी, जो कि उस समय की बहुत ही चर्चित घटना थी और आज भी यह मिस्ट्री बनी हुई है।
कहानी शुरू होती है एक चोर से तो वो चोर एक दिन चोरी करने के लिए निकला हुआ था। घूमते-घूमते रेकी करते-करते एक घर पर उसकी नजर पड़ी जो कि बिल्कुल खाली पड़ा हुआ था। उसे लगा कि ये घर खाली पड़ा हुआ है बढ़िया मौका है और चोर ने सोच आज इस घर पर हाथ साफ कर लेते हैं। अब वो दीवार कूद कर घर के अंदर पहुँचा, घर के अंदर बिल्कुल लाइट नहीं थी। चोर अपनी टॉर्च जला कर घर के अंदर धीरे-धीरे इंटर किया घर के अंदर बिल्कुल सन्नाटा पसरा हुआ था और देखकर ऐसा लग रहा था कि इस घर को कई दिनों से साफ नहीं किया गया है। वो पूरे घर में इधर-उधर टॉर्च जालक देख रहा था इसी बीच उसको हॉल में सीढ़ी दिखा और वो सीढ़ी से ऊपर की तरफ चला गया जहाँ और भी कई कमरे बने हुए थे।
अब चोर इधर-उधर टॉर्च जला कर देखने लगा तभी उसकी नजर एक कमरे में गई उस कमरे मे जा कर उसने अपनी टॉर्च चारों तरफ घुमाई, जैसे उसकी टौर्च की रौशनी रूम में रखे बेड पर पड़ी .. चोर के हाथ से टॉर्च छूट गया और जोर-जोर से कापने लगा ऐसा लग रहा था कि काटो तो खून नहीं आखिर उसने बेड पर ऐसा क्या देख लिया।
उस बेड पर 3 खून से सनी डेड बॉडी पड़ी हुई थी। यह देखकर चोर उल्टे पैर बहुत तेजी से घर से बाहर भागा, घर का दीवार कूद कर कुछ दूर भगने के बाद वह रूका और काफी बुरी तरीके से हाफ रहा था, ऐसा सीन देखकर चोर की हालत एकदम खराब हो गई थी। वह थोड़ी देर रूका और सोचा क्या करू, किसी को बताऊ या न बताऊ, उसने सोच पुलिस को बता देता हूँ, लेकिन फिर सोच कि आखिर एक चोर पुलिस को क्यूँ फोन करेगा। इसी बीच उसके मन में पता नहीं क्या आया उसने अपना फोन निकाल और पुलिस को कॉल कर के बात दिया कि एक घर में 3 खून से सनी डेड बॉडीस पड़ी हुई है।

चोर फोन कर के निकाल गया, अब पुलिस उस घर पर पहुंची और घर का गेट खोला गया तो सच में वहाँ 3 खून से सनी डेड बॉडी पड़ी हुई थी। पुलिस अब उस तीनों डेड बॉडीस को घर से निकला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अब इस घटना को ले कर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। उसी रात के अगले दिन पुलिस उस घर में आ कर छान-बिन शुरू किया और आस पास के घरों में पूछ-ताछ शुरू किया।
इसी बीच अगले दिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आता है और ये बात पुलिस को पता चलता है कि ये जो डेड बॉडीस है इनकी मौत अभी नहीं बल्कि 5 या 6 महीने पहले ही हो चुकी है। अब ये खबर जब मुहल्ले में फैली तो लोगों का दिमाग खराब होना शुरू हो गया। उस मुहल्ले के लोगों ने तरह-तरह की बातें बनाना शुरू कर दिया था।
ऐसा क्या हुआ था उस घर में इसके लिए थोड़ा पहले चलना होगा, आस-पड़ोस का कहना है कि उस घर में 4 लोग रहा करते थें, पति-पत्नी और उनके 2 बच्चे, कुछ दिन बाद पति उस घर को अचानक छोड़ कर चल गया। अब उस घर में बच गयें बस तीन लोग। आस -पड़ोस के लोगों का कहना था कि वो जो औरत थी वो दिमागी तौर से बीमार थी। समय बीतने के साथ-साथ उस औरत की बीमारी बढ़ती गई, तो पति उनको छोड़ कर चला गया।
इसके कुछ दिन बाद तीनों बड़ी अजीब हरकतें करना शुरू कर दिया। लोग बताते थें कि उनके घर से जोर-जोर से चीखने की आवाज़े आती थी। कई लोगों ने यह भी देखा कि उसकी छोटी बेटी जिसकी उम्र करीब 12 साल की थी वो खून से भरी बोतल से खेला करती थी। कुछ लोगों का यह भी कहना था कि वो औरत एक थैला ले कर घर के आस-पास दिखती थीं और उस थैले से खून टपकता रहता था। अब जब यें बात वहाँ के लोगों को पता चला कि इन लोगों के मरे 6 महीने बीत चुके हैं तो लोग काफी हैरान थें। आस-पास के लोग तो उनलोगों को कल भी देखे थें और उन्हें पड़ोसी हर रोज देखा करते थें। यें तीनों बड़ी अजीब-अजीब से हरकते किया करते थें इसलिए पड़ोसी भी इनसे बात नहीं करते थें।
अब यें सारी बातें जानकार पुलिस भी हैरान थी। उनके लिए इस केस को सुलझा पाना एक मिस्ट्री बन गई। पुलिस ने इस केस को कई ऐंगल से जाँच किया, लेकिन उन्हे कुछ पता नहीं चल पाया उन्होंने यह भी जाँच किया कि क्या पता इन लोगों ने आत्महत्या किया हो या फिर उस औरत के पति ने मार दिया हो, लेकिन पुलिस के सवालों के जबाब आज तक नहीं मिल पाया। पुलिस ने हमेशा के लिए उस घर को लॉक कर दिया और केस को भी बंद कर दिया।
आज भी ऐसे कई लड़के है जो यूट्यूब विडिओ बनाने के लिए Kundanbagh Haunted House जाते हैं, और रात में रूकते भी है लेकिन हर बार तो नहीं कभी-कभी उस घर के आस-पास या उस घर में कुछ ऐसी घटना हो जाती जिससे आस-पास रहने वाले लोग काफी डर जाते हैं। जैसे: जब से उस घर से डेड बॉडीस बरामद हुई थी तब से इस घर को हाउन्टेड मन कर लोकल बिजली बिभाग ने इस घर बिजली कनेक्शन काट दिया था, फिर भी रात को कभी-कभी घर के फर्स्ट फ्लोर पर लोगों को एक बल्ब जलते दिखता है। ऐसे ही कई घटना है जो Kundanbagh House को और Haunted बनती है।
Other Post: