Bechu Bir Baba Mirzapur: बेचू बीर बाबा की समाधी, यहाँ लगता है भूतों का मेला!

Bechu Bir Baba Mirzapur: मिर्जापुर जिले के अहरौरा में स्थित बेचू बीर धाम एक ऐसी जगह जिसके बारे में उत्तर प्रदेश के रहने वाले लगभग सभी लोग जानते हैं। अगर नहीं जानते हैं तो बता दें कि यहाँ भूतों का मेला लगता है। वीरान और सुनसान विंध्य जनपद की पहाड़ी में मौजूद बेचू बीर धाम कई डरावनी कहानियों के लिए जाना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि हर साल तीन दिन तक बेचू बीर में भूतों का मेला लगता है। यहाँ के लोगों का कहना है कि मेला समाप्त होते ही लोग जनपद की पहाड़ी के आसपास और बेचू बीर धाम के आसपास भी नहीं जाते। स्थानीय लोगों का मानना है कि यहां रात के समय भूत नाचते हैं।

Bechu Bir Baba Fair Mirzapur

बीर धाम के मेले में 3 दिनों तक इंसानों की नहीं बल्कि भूत, चुड़ैल और डायनों का जमावड़ा लगता है। ऐसा कहा जाता है कि यहाँ पर भूत, डायन और चुड़ैल से मुक्ति दिलाई जाती है। 350 सालों से चल रहे इस मेले में उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश से तमाम प्रेत बाधित लोग मत्था टेकने आते हैं। मेला की खासियत यह है कि यहां फरियादी तो इंसान होता है, लेकिन इनके ऊपर भूत, चुड़ैल व डायन के साया का कब्जा होता है। यहाँ के लोगों का कहना कि बेचू वीर बाबा की समाधि की देखभाल उनके वंशज ही करते हैं। ऐसी मान्यता है कि बेचू वीर, भगवान शंकर के साधना में हमेशा लीन रहा करते थें। स्थानीय लोगों का कहना है कि बेचू वीर शेर से लड़ते हुए प्राण त्याग दिए।

मान्यता है भी कि एक बार वीर लोरिक के साथ बेचू वीर बाबा मिश्री के घनघोर जंगल में ठहरे थे। इस घनघोर जंगल में बेचू वीर बाबा भगवान शिव की आराधना में लीन थे, इसी दौरान उनके ऊपर एक शेर ने हमला कर दिया। तीन दिनों तक चले इस युद्ध में बेचू बीर बाबा ने अपने प्राण त्याग दिए और उसी जगह पर उनकी समाधि बनाई गई। तभी से यहां पर मेला लगने लगा। इस मेले में भूत, प्रेत के अलावा नि:संतान लोग भी आते हैं।

Leave a Comment