Om Banna Temple: राजस्थान के इस मंदिर में Royal Enfield Bullet 350 की पूजा होती है

पूरी दुनिया भर में भारत एक ऐसा देश है जहां हर धर्म के लोग रहते हैं, जो अलग-अलग धर्मों को मानते है और पूजा करते हैं। आप में से सभी लोगों ने बहुत से मंदिरो में कई भगवानों कि पूजा किया होगा लेकिन आप में से ज्यादातर लोगों ने कभी किसी मंदिर में बाइक की पूजा होते हुए नहीं देखा या सुना होगा।

आज हम आपको राजस्थान के पाली जिले में स्तिथ एक जगह के बारे में बतायेगे, जहाँ Royal Enfield Bullet 350 बाइक की पूजा की जाती हैं। लोग इस जगह को बुलेट बाबा मंदिर (Bullet Baba Temple) या ओम बन्ना (Om Banna Temple) के नाम से भी जानते है।

Om Banna Temple

ओम बन्ना (Om Banna Temple) जोधपुर से 50 किलोमीटर दूर पाली हाईवे पर चोटिला गाँव में स्तिथ हैं। इस स्थान पर एक पेड़ है, जिसके नीचे बने चबूतरे पर ओम बन्ना की बड़ी सी फ़ोटो लगी हुई हैं। इस फ़ोटो के सामने एक अखंड ज्योत जलती रहती हैं। फ़ोटो से कुछ दुरी पर Royal Enfield Bullet 350 बाइक खड़ी हैं। इस सड़क पर से गुजरने वाला हर एक आदमी यहाँ पर सिर झुकाकर आगे बढ़ता हैं। मान्यता यह है कि अगर यहाँ कोई सिर नही झुकाता है तो वह दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है।

Om Banna Temple Pali Rajasthan
Om Banna, Pali Rajasthan

Om Banna, 1988 में अपनी Royal Enfield Bullet 350 बाइक से जाते समय एक पेड़ से टकराकर मारे गए थे। इसके बाद इस दुर्घटना वाले जगह पर हर रोज कोई न कोई गाड़ी दुर्घटना का शिकार होने लगा था। जिस पेड के पास Om Banna का एक्सीडेंट हुआ था उसी जगह पर रहस्यमय तरीके से कई न कोई गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो जाता था।

ओम बन्ना की मृत्यु के बाद पुलिस कार्यवाही के दौरान मोटर साईकिल को थाने में लाया गया। लेकिन दुसरे दिन सुबह ही थाने से मोटर साईकिल गायब थी। जब सुबह पुलिस वालो ने देखा कि मोटर साईकिल गायब है तो पुलिस वाले हैरान रह गए कि मोटर-साईकिल थाने से कहा चली गई। जब खोज शुरू कि गई तो मोटर-साईकिल ओम ओम बन्ना के एक्सीडेंट वाले जगह पर पाई गई, पुलिस कर्मी दोबारा मोटर साईकिल को थाने लायें, लेकिन हर बार सुबह मोटर साईकिल थाने से गायब हो कर ओम ओम बन्ना के एक्सीडेंट वाले जगह पर अपने आप पहुँच जाती। आखिर थक हारकर पुलिस कर्मी और ओम ओम बन्ना के पिता Om Banna मृत आत्मा की इच्छा समझ कर उस मोटर साईकिल को उसी पेड के पास रखवा दिया।

इस रहस्यमय चमत्कार के बाद कई लोगों को आभास हुआ कि Om Banna दुर्घटना से सावधान करते दिखाई देने लगे। आस-पास के लोगों का कहना है कि कई बार उस जगह तक पहुँचने वाले गाड़ी कि स्पीड अगर ज्यादा होती है तो गाड़ी की स्पीड अपने आप धीरे हो जाती है। अब लोगों को विश्वास हो गया कि ओम ओम बन्ना उनकी रक्षा कर रहें हैं। इस जगह पर Om Banna हर समय उनकी पूजा करने वाले लोगों की भीड़ लगी रहती है। इस रास्ते से गुजरने वाला हर वाहन चालक यहाँ रुक कर ओम ओम बन्ना को नमन कर के ही आगे बढ़ता है।

Leave a Comment